जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने जनपद पंचायत कार्यालय के समीप पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खटीक मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय कृष्णा उर्फ सावन सोनकर बताया. जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पिस्टल के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.