नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित रूप से 1,518 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गुजरात स्थित इटरनल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रमोटर शुभोध कुमार जैन, शालिनी शुभोध जैन, उनके बेटे नमित जैन और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट की डीलर थी। लिमिटेड और मारुति द्वारा निर्मित कारों की बिक्री में शामिल था। यह कंपनी का मुख्य व्यवसाय था। हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 6 मार्च, 2021 को डीलरशिप रद्द कर दी गई थी।
पीएनबी द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, 1998 में सुबोध और शालिनी ने खुद को एटर्नल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में पेश किया। लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कारों के डीलरशिप के रूप में अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए वित्तीय सहायता के लिए बैंक से संपर्क किया। शुरुआत में पीएनबी ने 1,650 लाख रुपये की क्रेडिट सीमा को मंजूरी दी।
आरोपियों ने पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भी कर्ज लिया था।
मूलधन और ब्याज का भुगतान न करने के कारण कंपनी के खाते अनियमित हो गए और वे ऋण खातों को नियमित करने में विफल रहे। अंतत: ऋण खाते 29 जून, 2021 को गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में फिसल गए।
प्राथमिकी में कहा गया है, ऋण की वसूली के लिए बैंक ने फर्म की संपत्तियों को बेच दिया। हालांकि, फर्म पर अभी भी 1,518 लाख रुपये बकाया हैं।
सीबीआई ने कहा कि वह मामले की आगे जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एसजीके