कोटपुतली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान हरित ऊर्जा से जुड़ी योजना के तहत किसानों से संवाद कार्यक्रम में नीमराना के समीपवर्ती ग्राम सानोली के धर्मेंद्र मेहता की सराहना की थी। उन्होंने कहा कि वे सोलर ऊर्जा उत्पादन में अच्छा काम कर रहे हैं। इसके बाद से धर्मेंद्र चर्चा में आ गए।
सानोली गांव में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरित ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
धर्मेंद्र कुमार मेहता ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के तहत 845 मेगावाट प्लांट के इनॉगरेशन के लिए बुलाया था। पीएम ने वर्चुअल रूप से इस प्लांट का उद्घाटन किया था। पीएम ने मुझसे मेरी सफलता की जानकारी ली। हमारा पहला प्लांट 2012 और दूसरा प्लांट 2024 में लगा। पहले प्लांट से 11 हजार और दूसरे प्लांट से 19 हजार बिजली उत्पादन कर डिस्कॉम को दे रहे हैं। मैं और मेरा परिवार सोलर ऊर्जा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास आने वाले समय में प्लांट की संख्या बढ़ाने का है।
पीएम मोदी ने किसानों के साथ ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों और उसके समाधान पर चर्चा करते हुए कहा था कि किसान देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और राजस्थान इसका सशक्त उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संवाद के दौरान धर्मेंद्र मेहता की प्रशंसा से बहरोड़-नीमराना क्षेत्र का नाम रोशन हुआ। ग्रामीणों व किसानों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बांसवाड़ा में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना किसान समुदाय को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कदम से बिजली की पारंपरिक आवश्यकताओं पर निर्भरता कम होगी और किसानों को नई आय के स्रोत भी मिलेंगे।
–आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी