पटना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बिहार में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री की सेवा भावना को दर्शाता है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर मनाया जा रहा है। वे जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा के वंशज के रूप में गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और देश का गौरव, सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं, यह न केवल आज के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है। हम भगवान से पीएम मोदी के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करते हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के संगठनात्मक कार्यों के लिए आ रहे हैं। वे कल बिहार में शाहबाद और बेगूसराय जाएंगे, जहां वे पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।”
विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। बिहार चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। एक विचारधारा, जो जाति के आधार पर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देती है। ऐसी विचारधारा कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन की है। दूसरी विचारधारा अच्छे शासन, सेवा की भावना और सामाजिक सौहार्द व शांति पर आधारित है, जो एनडीए गठबंधन की है। दोनों विचारधाराओं की लड़ाई शुरू हो गई है और बिहार की जनता इस बात का निर्णय करेगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
–आईएएनएस
एफएम/