मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर चादर भेजने का सिलसिला जारी है। इसी बीच, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर भेजी।
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अल्पसंख्यक विंग के चेयरमैन सिराज मेंहदी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “इस चादर का कितना महत्व है, यह आपको दुनिया के लोग बता सकते हैं। अजमेर शरीफ की दरगाह इकलौती ऐसी है, जहां पूरी दुनिया के लोग आते हैं। वहां हिंदू-मुस्लिम के अलावा सिख और ईसाई समुदाय के लोग भी आते हैं।”
अजमेर शरीफ भेजने से पहले पार्टी कार्यालय में दुआ पढ़ी गई। इस पर मेंहदी ने कहा, “शरद पवार ने चादर इसलिए भेजी है, ताकि देश में शांति बनी रहे। भेजने से पहले हमने दफ्तर में शरद पवार की सेहत के लिए दुआ मांगी। अब अजमेर शरीफ में भी देश की तरक्की के लिए दुआ की जाएगी।”
सिराज मेंहदी ने कहा, “सत्ता में बैठे लोग देश को तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं। हर जगह पर जमीन खुदवा रहे हैं। इसलिए हमने शरद पवार से गुजारिश की है कि अजमेर दरगाह पर चादर भेजकर देश के लिए दुआ की जाए।”
उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में गंगा-जमुनी तहजीब चलती है और उसको प्रधानमंत्री मोदी जिंदा रखना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे।”
इससे पहले सोमवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेजी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें सालाना उर्स के अवसर पर चादर पेश की थी।
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें सालाना उर्स के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया था। किरेन रिजिजू के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे। चादर पेश की कर देश की बेहतरी के लिए दुआ मांगी गई थी।
–आईएएनएस
एफएम/केआर