नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के नेता राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि यह हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा देने का काम कर रहा है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में जनचेतना का संचार कर रहे हैं जो देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।
चंद्रशेखर ने कहा, ” पीएम मोदी की खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सामान्य लोगों का जिक्र कर रहे हैं जो देश के विकास में अपने-अपने क्षेत्रों में जुटे हुए हैं। इन लोगों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री मन की बात प्लेटफॉर्म से देश को प्रेरित कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने दावा किया कि पीएम मोदी के मन की बात से वो खुद काफी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद इस कार्यक्रम से काफी प्रेरित हुआ हूं। मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से रिचार्ज हो जाता हूं।”
इससे पहले आईएएनएस से बात करते हुए पार्टी के अन्य कद्दावर नेताओं ने भी मन की बात को सफल और प्रेरक कार्यक्रम बताया था। भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। इस कार्यक्रम में वह छोटी-छोटी चीजों को देश की जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं। आज ‘मन की बात’ का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में सुना है। आज के कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने देश की जनता को कई मुद्दों से अवगत कराया है।”
वहीं, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा, “मन की बात के साथ-साथ यह ज्ञान और नॉलेज की बात है। ऐसी जानकारी जो हम लोगों को भी नहीं रहती है। पीएम मोदी ने आज महुआ के बिस्कुट के बारे में बात की। इसके अलावा, बच्चों के समर वैकेशन का भी जिक्र किया गया। मुझे लगता है कि मन की बात चेतना और जागरूकता का कार्यक्रम बन गया है, जो युवाओं के लिए अच्छा है।”
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में कई अहम जानकारियां साझा की। आम जन जीवन से जुड़े रोचक तथ्य साझा किए। योग, टेक्सटाइल वेस्ट और फिटनेस को लेकर लोगों को जागरूक किया।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर