पटना, 25 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीएम नीतीश कुमार को ‘लाडला मुख्यमंत्री’ बताए जाने पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह तो दोनों नेताओं के परस्पर विश्वास और भरोसे का द्योतक है। दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा है, विश्वास है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार की तरफ से मदद कर रहे हैं और बिहार का हम तेजी से विकास कर रहे हैं। ये तो परस्पर भरोसे की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर ‘जंगलराज’ की चर्चा करने और राजद के अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है उसका बिहारवासियों ने स्वागत किया है। जो प्रधानमंत्री बोल रहे थे वह सही है। वह संपूर्ण बिहारवासियों की भाषा बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू को खड़ा किया है। किसी भी स्तर के कार्यकर्ता हों, सभी जानते हैं नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। वह ही पार्टी का भविष्य तय करेंगे कि पार्टी कैसे चलेगी।
इससे पहले निशांत ने भी मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के लिए सीट बढ़ाने की अपील जरूर की। इस दौरान भी उन्होंने राजनीति में आने को लेकर कुछ नहीं कहा। निशांत कुमार ने हालांकि यह जरूर कहा कि मीडिया के माध्यम से इस राज्य के सारे युवाओं से, उम्र के हर तबके के लोगों से कहते हैं कि वोट करें। पिताजी ने विकास किया है। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा। इस बार थोड़ा सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएस