पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, इस वजह से पीएम मोदी बिहार को सौगात दे रहे हैं। उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मदद करनी चाहिए, सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की जा रही है।
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक फायदा लेने के लिए एयरपोर्ट और पुल का उद्घाटन कर रहे हैं। बिहार में कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है। सरकार को चाहिए कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करे और प्रभावित लोगों को राहत दे। जमानिया गांव पानी की वजह से पूरा बह गया है, वहां के लोगों का बुरा हाल है, और प्रधानमंत्री मोदी को वहां जाना चाहिए। बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद हम लोग कर रहे हैं। सरकार को जनता से कोई वास्ता नहीं है। प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को क्या सौगात देंगे?
उन्होंंने कहा कि प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं, तो यह सौगात देने की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पिछली बार आए थे तो चीनी मिल चालू करने की बात करके गए थे, लेकिन अभी तक चीनी मिल चालू नहीं हुई। यह लोग सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने से कोई खास प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। जनता सब समझ रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोमा में जा चुके हैं, उनसे सरकार नहीं चल रही है। प्रदेश में भाजपा का गुंडाराज है, आए दिन किसी न किसी को पीट देते हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने आज यानी सोमवार (15 सितंबर) को बिहार के पूर्णिया में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
–आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी