पटना, 21 जुलाई (आईएएनएस)। जदयू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील करने का अनुरोध किया है।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मणिपुर 3 मई से जल रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने हर देशवासी को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थिति बेहद संवेदनशील होती जा रही है। पीएम को वहां जाकर क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील करनी चाहिए।
अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर के मुख्यमंत्री ने पूरी घटना पर बयान दिया है उससे ऐसा लगता है कि उनकी चेतना मर चुकी है। पिछले दो महीनों में, मणिपुर में हिंसा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और राज्य सरकार वहां पूरी तरह से विफल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नारी सम्मान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन मणिपुर में जहां भाजपा की सरकार है वहां महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार हो रहा है। यह बेहद दर्दनाक है।
भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि जहां तक वंशवाद की राजनीति का सवाल है तो भाजपा का दोहरा चरित्र है। चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि भ्रष्टाचारी लोग भाजपा गठबंधन में शामिल हो रहे हैं। ये लोग भाजपा में आने के बाद ही पाक साफ हो जाते हैं। उनके पास विशेष डिटर्जेंट पाउडर है जो एक भ्रष्ट नेता को साफ कर देता है।
चौधरी ने कहा कि जहां तक वंशवाद की राजनीति का सवाल है, हमारे डिप्टी ने बिहार विधानसभा में विस्तार से बताया है। हर कोई जानता है कि भाजपा में कितने नेता वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम