नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस से इतर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।
राष्ट्रपति इरफान अली 8-14 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं और चल रहे वार्षिक प्रवासी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं।
दोनों नेताओं ने ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के विकास, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य देखभाल, प्रौद्योगिकी और नवाचार और रक्षा सहयोग में सहयोग सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
दोनों नेताओं ने भारत और गुयाना के लोगों के बीच दोस्ती के 180 साल पुराने ऐतिहासिक बंधनों को याद किया और उन्हें और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की।
राष्ट्रपति इरफान अली अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और 10 जनवरी को समापन सत्र और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे।
वह 11 जनवरी को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति अली इंदौर के अलावा दिल्ली, कानपुर, बेंगलुरु और मुंबई भी जाएंगे।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम