नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक ट्वीट में प्रधान्मंत्री ने कहा, नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से पीड़ित, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस की एक घरेलू उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई, जिसे हिमालयी राष्ट्र में तीन दशकों में सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
विमान में सवार यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे।
राजधानी काठमांडू से 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों सहित 72 लोगों को विमान जा रहा था।
–आईएएनएस
सीबीटी