नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक और गहरा बनाने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि, यूनाइटेड किंगडम (यूके) के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिलकर खुशी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा रणनीतिक साझेदारी को व्यापक और गहरा बनाने के लिए दी गई प्राथमिकता की सराहना करता हूं।
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। द्विपक्षीय प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए को समाप्त करने की इच्छा का स्वागत करता हूं।
उनके भारत पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का हार्दिक स्वागत है, क्योंकि पदभार ग्रहण करने के बाद वह अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी। यह भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों के पुल को मजबूत करेगा।
बता दें कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर सरकार के सत्ता में काबिज होने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच छह जुलाई को फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में दोनों नेताओं के बीच एफटीए का मुद्दा उठा था। पीएम मोदी से बातचीत के बाद यूके सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह एक ऐसे समझौते को लागू करने के लिए तैयार हैं, जो दोनों पक्षों के लिए काम करेगा।
–आईएएनएस
पीएसके/एएस