नई दिल्ली/जयपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं, जहां वो आज भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों को सुशासन और लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने का मंत्र देंगे।
विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भाजपा अब कुछ ही महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी के इस राजस्थान दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मंत्र देंगे कि भाजपा सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, लाभार्थियों से कैसे संपर्क किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को किस तरह से भाजपा की योजनाओं, नीतियों और विकास की यात्रा के साथ जोड़ा जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एक्स पर पोस्ट कर बताया, “कुछ देर पहले ही जयपुर पहुंचा हूं। मैं आज शाम राजस्थान के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों से मुलाकात करूंगा।”
प्रधानमंत्री ने शनिवार और रविवार के अपने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगे बताया, “कल और परसों, मैं डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में भाग लूंगा। मैं हमारे सुरक्षा तंत्र को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सार्थक विचार-विमर्श की आशा करता हूं।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम