जयपुर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे ‘लूट की दुकान’ करार दिया है। उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर राज्य की बेटियों और बेटों की अनदेखी करते हुए अपने बेटे का भविष्य सुरक्षित करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”हम दिल्ली से योजनाओं के लिए पैसा भेजते हैं, लेकिन कांग्रेस उसे लूट लेती है। कांग्रेस सरकार ने चार साल में राजस्थान को नुकसान पहुंचाया है और कांग्रेस नेता भी यह अच्छी तरह से जानते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब केवल लूट की दुकान और झूठ का बाजार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठ की राजनीति का सबसे बड़ा शिकार राजस्थान का किसान हुआ है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। उनके नेता ने 10 दिन में कर्ज माफ करने की शपथ ली थी। पीएम ने सवाल किया, क्या कर्ज 10 दिन, 10 महीने में माफ हुआ या फिर आज 4 साल में भी माफ हुआ।
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूद भीड़ का उत्साह बताता है कि राजस्थान में जनता कांग्रेस के खिलाफ है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री और विधायकों ने अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने घरों में शिफ्ट होना शुरू कर दिया है। केवल कांग्रेस नेता ही अपनी हार के प्रति इतने आश्वस्त हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान को शिकायत नहीं विकास चाहिए। यहां पेपर लीक का पूरा उद्योग खुल गया है, यानी युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो देश को लूटती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो विदेशों में देश को बदनाम करती है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। सीएम अपने बेटे का भविष्य सुरक्षित करने में लगे हुए हैं और उन्हें राज्य के बेटे-बेटियों की कोई परवाह नहीं है। इस बात को लेकर कई मंत्री उनसे नाराज हैं।
राजस्थान में कांग्रेस की लूट ने शिक्षण संस्थानों को भी नहीं बख्शा। यहां के शिक्षक सीएम के सामने आकर कह रहे हैं कि ट्रांसफर के लिए खुलेआम पैसे की मांग की जाती है, लेकिन किसी की भी सुनवाई नहीं होती।
पीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में राजस्थान सबसे आगे है। यहां रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है और पूरी सरकार दुष्कर्मियों को बचाने में लगी हुई है।
मोदी ने बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में सभा स्थल से 24,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं में से कुछ का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास किया।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके