नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के तहत झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को 1,675 फ्लैटों का तोहफा देंगे।
पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में ‘झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे, साथ ही 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के इस कदम से झुग्गी में रहने वालों के बीच खुशी का माहौल है। लाभान्वित होने वाले लोग उत्साहित हैं।
योजना से लाभान्वित होने वाले एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि उसने मकान के अंदर जाकर देखा, जिसमें हर आवश्यक सुविधाएं हैं। इसमें एक रूम, किचन, बाथरूम के साथ-साथ पार्क भी है। बच्चों के खेलने के लिए भी कई चीजें हैं। साथ ही लिफ्ट की सुविधा भी है। उसने खुशी जाहिर की कि शुक्रवार को उनके इलाके में पीएम मोदी आ रहे हैं और वो लोगों को मकान सौंपेंगे।
एक अन्य लाभार्थी ने कहा, “पीएम मोदी और भाजपा ने हमसे जो वादा किया था, उसको पूरा किया। इससे हमारे जीवन में काफी बदलाव आएगा। हमारे जीवन स्तर में सुधार होगा। इससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अच्छी होगी, नए साल पर पीएम मोदी ने हमें जो तोहफा दिया है, इससे हम खुश हैं। हमारे जीवनस्तर में बहुत बदलाव आया है। पीएम मोदी को हम तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं।”
एक अन्य महिला लाभार्थी ने बताया, ” यहां सभी बुनियादी सुविधाएं है। हमें बहुत खुशी है कि पीएम मोदी हमारे लिए इतना सब कुछ कर रहे हैं। वो जो वादा करते हैं, उसको पूरा करते हैं। सभी गरीबों को पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी