नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बावनकुले को विधानसभा जीत की बधाई दी।
पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए चन्द्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मां महालक्ष्मी जगदम्बा की एक लकड़ी की मूर्ति भेंट की। हमने पीएम मोदी से मां जगदम्बा के दर्शन हेतु आने का अनुरोध किया।”
“महाराष्ट्र की जनता के प्रबल समर्थन से राज्य में भाजपा-महायुति सरकार फिर से बनी है। पीएम मोदी ने हमारा मार्गदर्शन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत कर सरकार को पारदर्शी और गतिशील तरीके से आगे बढ़ने का सुझाव दिया।”
इससे पहले शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26 दिसंबर को अपने बेटे श्रीकांत शिंदे और बहु के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 20 सीटें जीतीं।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे