रामनगर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारमैया ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति पद की पेशकश की जाती है तो भी वह कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे।
मगदी में एक रैली को संबोधित करते हुए सिद्दारमैया ने आगे कहा कि जद (एस) और अन्य दल सत्ता के लिए भाजपा से हाथ मिलाएंगे। जद (एस) की कोई विचारधारा और योग्यता नहीं है और वह सत्ता हासिल करने के लिए किसी से भी हाथ मिला सकती है।
सिद्दारमैया ने सवाल किया, मुझे भाजपा द्वारा हिंदू विरोधी के रूप में टैग किया गया है। सी.टी. रवि (भाजपा विधायक, राष्ट्रीय महासचिव) मुझे सिद्दरामुल्ला खान कहते हैं। महात्मा गांधी एक सच्चे हिंदू थे। लेकिन, क्या गोडसे की पूजा करने वाले लोग असली हिंदू कहला सकते हैं?
उन्होंने पूछा, क्या उनका सम्मान है? क्या ऐसे लोगों से गठबंधन करने वाली पार्टियों की कोई इज्जत है?
सीएम के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, मैंने सभी को खाद्य सुरक्षा दी। बीजेपी ऐसा नहीं कर पाई है। सात किलो चावल पहले दिया गया था, जिसे बीजेपी सरकार ने घटाकर पांच किलो कर दिया। जब हम सत्ता में आएंगे, हम महिलाओं को हर महीने 10 किलो चावल और 2,000 रुपये देंगे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी