शहडोल, देशबन्धु. बिजली विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहडोल के कार्यपालन अभियंता दिनेश तिवारी ने एक जानकारी में बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के निर्देशन में 14 नवंबर दिन गुरूवार प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पावर हाउस केम्पस वितरण केन्द्र शहडोल (शहर), वितरण केन्द्र ब्यौहारी एवं वितरण केन्द्र बुढ़ार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफत् बिजली योजना हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस शिविर में उपभोक्ताओं को
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत् विस्तृत जानकारी जैसे सोलर से होने वाले लाभ, प्रत्यावर्तन अवधि, सब्सिडी का डायरेक्ट खाता में ट्रांसफर, अधिक विद्युत उत्पादन होने पर आप किस दर से बिजली बेच सकते हैं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. कार्यपालन अभियंता ने शहडोल (शहर), ब्यौहारी और बुढ़ार वितरण केन्द्र के समस्त उपभोक्ताओं से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है.
अभी इतनी मिल रही सब्सिडी
कार्यपालन अभियंता श्री तिवारी ने यह भी बताया कि वर्तमान में घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पावर प्लांट लगाने पर भारत सरकार द्वारा अनुदान राशि एक किलो वॉट पर 30 हजार रूपए, 2 किलो वॉट में 60 हजार रुपए एवं 3 किलो वाट या उससे अधिक के रूफ टॉप सोलर लगाने पर 78 हजार हजार रूपए की सब्सिडी सीधे खाते में प्रदा की जा रही है.