हरदोई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम से बहुत सीखने की जरूरत है। उनको लगता है कि वह किसी बड़े परिवार में पैदा हुई हैं तो वह ऐसा न समझें कि वह राष्ट्र की राजकुमारी हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका के पीएम मोदी के बारे में दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह पहली बार देश की संसद में चुनकर गई हैं जबकि पीएम मोदी लगातार 22 वर्ष से प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं। जैसे भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है वैसे ही नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं।
जो भी पहली बार संसद में चुनकर जाता है, उसे सीखने की जरूरत है। अगर कोई सलाह हो उसे संसद सत्र के दौरान उठाएं। पीएम को देश के 140 करोड़ लोग सुनना चाहते हैं। उनके कहे का अनुसरण भी करते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगी नहीं, लेकिन जो ईमानदार हैं उनको छेड़ेगी नहीं।
उन्होंने बताया कि हरदोई में समीक्षा के दौरान अधिकतम लोगों के कार्य संतोषजनक पाए गए। कुछ विभागों की शिकायतें हैं। उनके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगली बैठक में देखा जाएगा कि अगर उनका काम अच्छा होगा तो इनाम देंगे। अगर खराब रहा तो दंड भी देंगे। हरदोई के लोगों को स्वागत करना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रोड को बेहतरीन बना रही है। एक से डेढ़ घंटे में लखनऊ का रास्ता तय हो जाएगा।
संजय राउत के बारे में उन्होंने कहा कि वह भाजपा से हार के कारण बौखला गए हैं। बयानबाजी केवल चर्चा में बने रहने के लिए करते हैं। पीएम मोदी “प्रधान सेवक” के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।
नगीना सांसद चंद्रशेखर के कुंभ में दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान पर कोई जवाब देना उचित नहीं है। अभी कुंभ में 40 से 50 करोड़ लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। आप भी आएं। वक्फ बोर्ड के मामले में उन्होंने कहा कि अभी यह मामला संयुक्त संसदीय समिति के सामने है। इस पर चर्चा ठीक नहीं है।
–आईएएनएस
विकेटी/एकेजे