नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के सात बार के विधायक रह चुके पीसी जॉर्ज ने बुधवार को अपनी पार्टी केरल जनपक्षम (सेक्युलर) का भाजपा में विलय कर दिया।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एवं वी. मुरलीधरन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी सहित दोनों पार्टियों के कई नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में केरल के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज ने बुधवार को अपनी पार्टी केरल जनपक्षम (सेक्युलर) का भाजपा में विलय कर दिया।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जॉर्ज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो, भाजपा आगामी लोक सभा चुनाव में पीसी जॉर्ज को केरल से उम्मीदवार बना सकती है।
केरल विधानसभा में 30 साल से अधिक समय तक पूंजर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉर्ज अपनी खुद की पार्टी केरल जनपक्षम (सेक्युलर) बनाने से पहले केरल कांग्रेस, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि) और केरल कांग्रेस (सेक्युलर) जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम