जबलपुर. भेड़ाघाट व कछपुरा रेलवे स्टेशन के बीच में डाउन लाइन पुणे से चलकर दानापुर एक्सप्रेस जाने वाली गाड़ी संख्या 12149 के यात्रियों को 4 घंटे तक खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बताते हैं ओएचई लाइन टूटने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई. ट्रेन में पुणे से जबलपुर आ रहे एक यात्री ने बताया कि उनकी गाड़ी भेड़ाघाट स्टेशन से निकली ही थी कि कुछ दूर आगे डाउन लाइन की ओएचई लाइन टूटी होने के कारण गाड़ी के पहिए करीब 4 घंटों तक थमे रहे. यही नहीं गाड़ी अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से जबलपुर पहुंची.
ट्रेन में सवार यात्री ही नहीं उनकी राह देख रहे परिजन भी इस देरी से परेशान नजर आए. रेल सूत्रों के मुताबिक यदि संबंधित विभाग द्वारा समय-समय पर ओएचए लाइन की जांच की जाती होती तो इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं होती.
रेल सूत्रों के मुताबिक संबंधित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण न केवल ओएचई लाइन टूटी बल्कि यात्रियों को भारी परेशानियों झेलना पड़ी. वहीं इस रूट पर इटारसी की ओर से जबलपुर तरफ डाउन लाइन में आ रही गाडिय़ां भी घंटों प्रभावित रही.
बाद में संबंधित विभाग को इस बात की जानकारी लगते ही टावर वैन लेकर रेल कर्मी मौके पर पहुंचे, तब कहीं 4 घंटे बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ.
इस मामले में दिलचस्प पहलू यह रहा कि मामले में जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो वे अनभिज्ञता जताते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो. रेल सूत्रों के अनुसार मामले में रेल प्रबंधन जल्द ही जांच कमेटी गठित कर कर जांच के निर्देश दे सकता हैं.