नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित वीर सावरकर पार्क में उनकी बेटी और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पौधारोपण किया। अपनी मां को याद कर भावुक बेटी बोली कि वक्त भी उनके दुख को नहीं भर पाएगा।
बांसुरी ने कहा, “आज 5 वर्ष हो गए जब कृष्ण मेरी मां को मुझसे चुरा कर के हम से ले गए थे। कुछ गम ऐसे होते हैं जिनकी भरपाई समय भी पूरी नहीं कर सकता है यह एक ऐसी क्षति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभार पर भारत में बहुत ही खूबसूरत महिम शुरू हुई है, एक पेड़ मां के नाम।’
उन्होंने आगे कहा, आज हमारे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जो दिल्ली भाजपा परिवार के मुखिया हैं उनके सानिध्य में वीर सावरकर पार्क में आकर हम सब ने मां की स्मृति को जीवंत करते हुए इक्कीस पौधे लगाए हैं। यहां उपस्थित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की आंखों में, उनके आशीर्वाद में, मुझे सुषमा स्वराज का वात्सल्य जीवंत मिलता है इसलिए मैं उन सबके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।“
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पौधा लगाकर सुषमा स्वराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वीरेद्र सचदेवा ने पूर्व विदेश मंत्री को अपनी मां स्वरूप बताया। उन्होंने कहा, “आज सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर हम सब कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं। इस कार्यक्रम में हमने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर 21 पौधे भी लगाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आवाहन किया था कि सब एक पेड़ मां के नाम लगाएं, तो वह (सुषमा स्वराज) भी हम सब के लिए मां स्वरूपा ही थीं इसलिए हमारी सांसद बांसुरी स्वराज और हम सब ने मिलकर उनके नाम पर 21 पेड़ यहां लगाए हैं।”
बता दें, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त, 2019 को 67 वर्ष की आयु में हृदयाघात से निधन हो गया था। सालों बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम बांसुरी स्वराज ने किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बांसुरी नई दिल्ली सीट जीत कर संसद पहुंची हैं।
–आईएएनएस
पीएसएम/केआर