नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। पुनीत खुदकुशी मामले में मृतक पुनीत के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने बहू मणिका पाहवा के पिता जगदीश पाहवा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपये उनसे लिए थे, जो वापस नहीं किए।
मृतक पुनीत खुराना के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने बताया कि मणिका पाहवा के पिता जगदीश पाहवा ने बिजनेस के नाम पर उससे करोड़ों रुपये लिए थे। पुनीत खुराना के पिता का कहना है कि उन्होंने जो पैसा लिया है, वो उन्हें नहीं चाहिए, लेकिन मेरे बेटे को जिंदा वापस लौटा दो।
त्रिलोक नाथ खुराना ने बताया कि शादी से पहले उनके समधी ने 1.35 करोड़ रुपये लिए थे और उसके बाद किश्त में 30 लाख रुपये और लिए। हमने उनको पैसे देने के लिए अपना मकान तक बेच दिया। उन्होंने इस पैसे पर ब्याज देने की बात कही थी, लेकिन नहीं दिया। पैसे देने के तीन-चार महीने के बाद उनके यहां शादी हुई और शादी के करीब एक महीने के बाद ही उनकी बेटी व उसके ससुराल वालों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
उन्होंने बताया बेटे-बहू में इतनी लड़ाई होती थी कि वे दोनों 3-4 साल से अलग रह रहे थे। मेरा बेटा दो साल से मेरे पास रह रहा था।
बता दें कि डॉक्टरों के पैनल द्वारा दिल्ली के बाबू जगजीवन हॉस्पिटल में पुनीत खुराना का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसमें तीन अस्पतालों के डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जा रही है।
परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि मॉडल टाउन स्थित कल्याण विहार इलाके में 40 वर्षीय पुनीत खुराना ने खुदकुशी कर ली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें 31 दिसंबर 2024 की शाम 4.18 बजे आत्महत्या की सूचना मिली थी।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी