जबलपुर. गोराबाजार थानांतर्गत पुराने विवाद पुरानी रंजिश के चलते एक फूल वाले के एवं उसके भाई पर बीती रात उस वक्त क्षेत्र के कुछ युवकों ने बलवा कर जानलेवा हमला कर दिया जब वे अपने परिवार के साथ भोजन कर रहा था. आरोपियों ने वारदात के बाद पीडि़तों के घर में बुरी तरह तोडफ़ोड़ कर काफी नुकसान पहुंचा दिया. घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.
गोराबाजार थाना पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित पेशे से बिलहरी स्थित छोटे हनुमान मंदिर के पास फूलमाला की दुकान लगाने वाले विजय टैंट हाउस के पास बिलहरी निवासी 48 वर्षीय संतोष पासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. संतोष ने बताया कि बीती रात वह एवं उसके परिवार के लोग खाना खा रहे थे. रात लगभग सवा 11 बजे घर के बाहर कुछ लोगों के शोर मचाने की अवाज आ रही थी. आवाजें सुनकर संतोष, संतोष का भाई राजू एवं परिवार के लोग घर के बाहर निकले तो देखा आरोपी गुड्डू भदौरिया, पुष्पेन्द्र बिहारी, संजू गढ़वाल उन्हें देखकरर पुरानी रंजिश पर से जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गाली गलौज करने लगे.
संतोष के भाई राजू ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी संजू गढ़वाल ने डंडा से हत्या करने की नियत से उसके भाई के सिर के ऊपर एवं हाथ पैर में मारकर चोट पहुंचा दी और उसके साथ आरोपी पुष्पेन्द्र और गुड्डू भदौरिया हाथ घूसों से मारपीट करने लगे. संतोष बचाने के लिये दौड़ा तभी आरोपी शिवम भदोरिया, सुजीत मलिक उर्फ बदाली, लकी उर्फ पेलू आये एवं उनके साथ गाली गलोज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे. मारपीट में संतोष को पेट, हाथ, घुटने में चोट आई. आरोपी गुड्डू भदोरिया आया और जान से मारने की नीयत से चाकू से हमलाकर संतोष की कमर के उपर पीठ में चोट पहॅुचा दी.
संतोष के परिवार के लोग बीच बचाव कर रहे थे तभी संतोष एवं उसका भाई राजू अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गये. जिस पर आरोपी सुन्दरम भदोरिया, बिट्टू एवं गौरव घर के अंदर घुसकर तोडफ़ोड़ करने लगे और इनके पीछे सभी आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर संतोष एवं राजू के साथ मारपीट कर घर में तोडफ़ोड़ कर दी. जिससे घर के अंदर रखे सामान घर की टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, रियलमी कम्पनी का मोबाइल एव अन्य घरेलू सामान तोडफ़ोड़ कर लगभग एक लाख रूपये का नुकसान पहुंचा दिया.
हिन्दू युवती मुस्लिम युवक की शादी पर रोक
संतोष एवं राजू के परिवार के लोग बचाने दौड़े तो सभी हमें जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी सड़क की तरफ चले गये. पुरानी रंजिश पर से जातिगत रूप से अपमानित कर गाली गलोज करते हुय संतोष एवं उसके भाई राजू पासी की हत्या करने की नियत से उसके घर के बाहर आंगन एवं उसके भाई के घर के अंदर रात्रि में घुसकर डंडा लाठी हाथ मुक्कों एवं चाकू से मारपीट कर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 118(1), 329(4), 324(4), 109, 351(2), 3(5) बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए), 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
एसपी ने गठित की टीम
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैट उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोराबाजार रमन सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.