बेंगलुरु, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के मनीष सुरेशकुमार और माधविन कामथ ने आईटीएफ दावणगेरे ओपन पुरुष विश्व टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उलटफेर भरी जीत से तहलका मचा दिया।
गुरुवार को दावणगेरे टेनिस एसोसिएशन कोर्ट में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में, 24 वर्षीय मनीष ने तीसरी वरीयता प्राप्त दिग्विजय प्रताप सिंह को करीबी मुकाबले में 7-6 (5), 7-6 (2) से हराया, जबकि क्वालीफायर माधविन ने 3 घंटे और 13 मिनट तक चले मैच में चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के फ्लोरेंट बाक्स को 7-6 (4), 6-7 (4), 6-4 से हराया।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर