जबलपुर. कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे पुणे निवासी पटेल परिवार की इनोवा गाड़ी कालादेही के समीप पुलिया से टकरा गयी. इस घटना में गाडी में सवार दो महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सीएसपी बरगी सुनील नेमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे निवासी पटेल परिवार अपनी इनोवा गाड़ी क्रमांक एम एच 14 के एफ 5200 में सवार होकर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहा था. बरगी थानान्तर्गत कालादेही के समीप ष्षाम लगभग 4.30 बजे उनकी गाड़ी पुलिया से जा टकराई. तेज रफ्तार में टकराने के कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना के संबंध में राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया. गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई थी. पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल में पहुंचकर गाड़ी में फंसे पटेल परिवार के चारों सदस्यों को बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा गया.
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद विनोद पटेल उम्र 50,उनकी पत्नी शिल्पा पटेल उम्र 47 तथा भाभी नीरू पटेल उम्र 48 को मृत घोषित कर दिया. भाई नरेश पटेल को गंभीर चोटें आई और उनका उपचार जारी है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. संभवत गाडी चलाते समय ड्राइवर को झपकी लगने के कारण यह हादसा घटित हुआ है.