जबलपुर. केंट तथा कोतवाली अंतर्गत खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए लूट का भय दिखाकर आरोपी वृद्ध महिलाओं से जेवरात उतरवाकर ले गये. आरोपियों ने जेवरात के बाद उन्हें कागज में लपेटकर वृद्ध महिलाओं को दिये थे. वृध्द महिलाओं ने जब कागज को खोलकर देखा तो खुद के साथ हुई.
ठगी का एहसास हुआ. पुलिस ने दोनों प्रकरण में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

केंट थानान्तर्गत कटंगा कॉलोनी में 80 वर्षीय वृद्धा श्रीमती विनय टाटिया मॉर्निक वॉक कर रही थी. इसी दौरान मोटर साइकिल में आये दो व्यक्तियों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए अपना आई कार्ड दिखाया. उन्होने कहा कि क्षेत्र में लूट की वारदातें हो रही है और आरोपी वृद्ध महिलाओं को निशाना बना रहे है.
इसके बाद उन्होंने वृद्धा से कहा कि आप हाथ में पहने सोने के कंगन को उतार कर सुरक्षित रख लें. वृद्धा ने सोने के कंगन उतारे तो एक पुलिसकर्मी ने उसे अपने हाथ में लेकर कागज में लपेट कर वृद्ध को दे दिये. घर जाने पर पता चला कि कागज में सोने के कंगन नहीं थे.
पीड़ित वृद्ध के बेटे मुकेश टाटिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल का पूरा नंबर नहीं आया है. सिर्फ एमपी 13 जेड ए 19 दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एक युवक रैंक करते हुए नजर आ रहा है. आरोपी लगभग 9 तोला बजनी सोने के आठ कंगन ले गये है.
इसी प्रकरण कोतवाली थानान्तर्गत जैन मंदिर के समीप देवरी जिला सागर की रहने वाली ज्योति जैन के साथ भी ऐसी ही घटना घटित हुई. महिला गत दिवस जबलपुर स्थित मायके आई थी और शनिवार 8 बजे जैन मंदिर जा रही थी. तभी दो युवकों ने रोकते हुए कहा कि मैडम कल ही यहां लूट की बड़ी वारदात हो गई है.
हम पुलिस वाले हैं, आप अपने जेवरात उतार लीजिए. बुजुर्ग महिला युवकों के झांसे में आने के बाद उसने सोने की 1 चचौन, 2 अंगूठी और 2 चूड़ी उतारी. बदमाशों ने अपने पास से कागज देते हुए कहा कि इसमें रख लिजिए. कागज को घर में जाकर खोलना, कुछ देर बाद संदेह होने पर उसने कागज खोला तो जेवर नकली मिले. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज प्रकरण दर्ज कर लिया है.