शहडोल, देशबन्धु. पुलिस कर्मी पर हमला कर उसे घायल करने और उसका मोबाइल फोन व वायरलेस सेट लूट ले जाने वाली घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विमल उर्फ बिल्ला को अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में अमलाई पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है.
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि अमलाई पुलिस को सूचनाकर्ता रामसेन कोल ग्राम बकहो ने सूचना दी थी कि उसका भाई सुखसेन कोल जो कि पुलिस विभाग अनूपपुर में पदस्थ हैं. अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम में मोटर साइकिल से घर लौट रहे था कि बटुरा में भारत पेट्रोल पंप के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया.
इन हमलावरों ने नकदी, दो मोबाइल फोन, शासकीय वायरलेस सेट और पर्स सहित अन्य दस्तावेज छीन लिए. जब उन्होंने फोन पे की जानकारी देने से मना किया, तो उन पर चाकू से हमला करने की धमकी दी गई और शारीरिक हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं है.
वन प्राणियों का शिकार, तार में दौड़ाया करंट
जिस पर थाना अमलाई में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपए एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा 30 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी.
पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर अमलाई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी विमल उर्फ बिल्ला यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अमलाई पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक जयप्रकाश नारायण शर्मा, उप निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल परस्ते, दीपक तिवारी, प्रधान आरक्षक दशरथ प्रजापति, राकेश सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, आरक्षक गुलाब सिंह और भागेन्द्र सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.