रीवा देशबन्धु. बीते वर्ष पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एक एएसआई सहित एक हेड कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल बताई जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है.
दरअसल यह मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी की संदेही महिला की हुई मौत का है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था.
हालांकि पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त मामले में सिविल लाइन पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के घर में हुई चोरी के संदेह में वहां काम करने वाली सीधी जिले की खड्डी निवासी राजकली उर्फ जग्गी केवट को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था.
जिसकी पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात एक एएसआई सहित प्रधान आरक्षक व महिला आरक्षक को गिरफ्तार किया है, जिन्हें फिलहाल आज न्यायालय में पेश किया गया है.