जबलपुर. रांझी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर रूपये छीनकर फरार हुए एक शातिर बदमाश को पुलिस ने मढ़ई तिराहा व्हीएफजे सेक्टर-वन के समीप घेर लिया. आरोपी प्रवीण रजक पुलिस को देखकर भागने लगा और चट्टान से कूद गया, जिससे गिरकर उसके मुंह व हाथ, पैर में गंभीर चोटे आ गई.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने देशी पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ एक दर्जन अपराध दर्ज है.
रांझी टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि मारपीट कर रूपये छीनने के मामले में फरार चल रहे बदमाश प्रवीण रजक के मढ़ई क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी गई. जहां व्हीएफजे सेक्टर-वन के सामने से आरोपी प्रवीण रजक ने पुलिस को देखकर दौड़ लगा दी और एक चट्टान से कूद गया.
जिससे गिरकर उसके हाथ मुंह व पैर में चोट आ गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल व मैग्जीन में लोड एक कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी प्रवीण शातिर बदमाश है. जिसके खिलाफ एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है.