जबलपुर. हनुमानताल में पुलिस की रेड एक केबिल दुकान से पटाखे बेचे जा रहे थे तो वहीं ओमती में पान दुकान के अंदर से पटाखों का विक्रय हो रहा था. पुलिस ने सूचना पर दोनों दुकानों पर दबिश देकर बड़ी तादाद में पटाखे जप्त करते हुए दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है.
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि फूटाताल चौक के पास आरसीएस केबिल दुकान में दबिश दी गई. दुकान संचालक ने अपना नाम नीरज रजक उम्र 40 वर्ष निवासी फूटाताल बताया. जो अपने पास रखी बोरी में बिजली राकेट छोटे पैकेट के 19 पैकेट, सनसाईन छोटे बम के 20 पैकेट, सनसाठईन बिजली क्रक्स छोटे बम के 10 पैकेट, चांदनी बिजली क्रक्स के 2 पैकेट, गोल्ड कम्पनी के बड़े बम 2पेकेट, कोरनेटल नाजी ग्रीम बम का 1 पैकेट, महाराजा चकरी 3 पैकेट, ग्राउण्ड चकरी 1 पैकेट, राकेट बम 2 पैकेट, विष्णु बेबी राकेट 1 पेेकेट, पूनम इलेक्ट्रिक स्पार्कर 2 पेेकेट, महाराजा बुलेट अबम 3 पैकेट, राकेश बम 18 नग, हरी माधवन अनारदाना 1 पेकेट, विशाल ट्यूनिंग स्टार 2 पेकेट, एन.एम. ज्योति शो-वन शाट्स 1 पैकिट, जी बुमरा बम एक पैकेट, टर्की बम एक पैकेट, हैरीपाटर बिजली क्रक्स 1 पेकेट कुल कीमती लगभग 12 हजार रूपये के रखे मिला. इसी प्रकार ओमती पुलिस ने पेशकारी स्कूल के पास स्थित पान दुकान में दबिश दी.
जहां से अप्पू उर्फ करन सोनकर उम 23 वर्ष बड़ी ओमती को हिरासत में लिया गया. आरोपी बिना लाईसेंस के पान दुकान से पटाखों का विक्रय कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से अनारदाना 1 पैकेट, चांदनी 3 पैकेट, रस्सी 10 पैकेट, रिंग कप 1 पैकेट, फुलझड़ी 10 पैकेट, रोबिन क्लासिक 10 पैकेट, स्पाईडर मेन 2 पैकेट, राकेट 3 पेकेट, जम्पिंग फ्राग 4 पैकेट, बेन टेन 3 पैकेट कुल कीमती लगभग 2100 रूपये के जप्त किये.
Comments 1