पन्ना. जिले के सिमरिया थाना अन्तर्गत ग्राम बिरासन में पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीणो गांव के ही पडोसियों द्वारा बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ मारपीट की गई. जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित सिमरिया थाना पंहुचे लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई, वह वापिस अपने घर आ गयें शिकायत की जानकारी मिलने पर आरोपी पक्ष द्वारा बृद्ध को लाठीयों से बुरी तरह मारपीट की गई.
जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हक्की बाई अहिरवार पति किशोर अहिरवार 60 वर्ष का कडोरा चौधरी से पूर्व मे विवाद हो गया था. जिसको लेकर हक्की बाई के साथ मारपीट की गई थी. उसी घटना क्रम के तहत दोनो पक्षो मे विवाद हुआ था तथा शोकीलाल चौधरी, कड़ोरा चौधरी एवं अन्य लोगो द्वारा मिलकर हक्की बाई के साथ मारपीट की गई जिसमें उसकी मौत हो गई. उक्त मामले को लेकर परिजनों द्वारा आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही थी.
लेकिन पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया. जिससे परिजनों ने म्रतिका के शव का तीन दिन तक अतिंम संस्कार नहीं किया तथा परिजन एवं अन्य लोग उक्त शव को लेकर पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यलय लाने लगें इस बात को लेकर सिमरिया पुलिस द्वारा पन्ना लाने से रोका गया तथा उनके साथ मारपीट की गई.
जिससे बबाल हो गया तथा पुलिस नें शव को वहीं पर रोक रखा तत्पश्चात् कुछ लोगो द्वारा पन्ना आ कर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई. पुलिस अधीक्षक नें मामले में न्याय संगत विवेचना करने एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है.