शहडोल, देशबन्धु. पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में मवेशी और घटना में प्रयुक्त ट्रक व कार को जप्त किया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
इससे संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना सोहागपुर के ऊपर हाईवे पर पुलिया के पास स्टॉपर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की.
चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार एम पी 18 जेड एफ 2722 को पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो कार में बैठे दो व्यक्तियों ने अपने नाम आशुतोष रजक ग्राम बिरूहुली, थाना बुढार और पंकज मिश्रा वार्ड नंबर 5, थाना सोहागपुर बताया.
कुंभ मेला-2025 के लिए 34 विशेष ट्रेन सेवाएं
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मवेशी लदे ट्रकों की पायलेटिंग कर रहे थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो ट्रक क्रमांक एन एल 01 ए जे 0964 व यू पी 71 टी 9528 को रूकवाया तो ट्रक क्रमांक यू पी 71 टी 9528 का ड्राईवर मौका देखकर भाग गया. उक्त ट्रक में अन्य दो व्यक्ति चिन्टू वर्मा उम्र 30 साल निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला सतना थाना कोलगवा जिला सतना व फिरोज खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम केशवाही मौहार टोला जिला शहडोल दस्तयाब हुए जिन्हे अभिरक्षा में लिया गया.
इसी प्रकार ट्रक क्रमांक एन एल 01ए जे 0964 में ड्रायवर सदाब अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद व अन्य व्यक्ति मो. सारिफ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशाम्बी के दस्तयाब हुए. जो दोनो ट्रक उक्त दस्तयाब संदेही व्यक्तियो व कार सवार सहित तस्दीक हेतु थाना परिसर सोहागपुर में खड़ा कराया गया है. दोनों ट्रैकों में मवेशियों को ठूस ठूस कर भरा गया था.
पुलिस ने प्रकरण के आरोपी चिन्टू वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला वार्ड 43 थाना कोलगवां जिला सतना, पंकज मिश्रा निवासी वार्ड नं. 05 थाना सोहागपुर, आशुतोष रजक निवासी ग्राम बिरूहली थाना बुढार, मो. सारिफ ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशांबी, फिरोज खान उम्र 28 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार,.सदाब अहमद अहमद निवासी मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 11 घ (ड) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 6,11 मप्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 एवं 317(2),317(5),112 बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि आनन्द कुमार झारिया, सउनि संतोष कोल, रामनारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, सिद्धार्थ रायकवार, आरक्षक पवन सिंह परिहार, राजीव कुमार साकेत की सराहनीय भूमिका रही.