शहडोल, देशबन्धु. जिले की अमलाई पुलिस ने 7 टन अवैध कोयला जब्त किया है. अमलाई पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बटुरा अमलाई सोन नदी के किनारे अवैध रूप से गड्ढे से कोयला निकालकर इकटठा किए हैं.
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अमलाई पुलिस जब तत्काल उक्त स्थान पहुंची तो करीब 07 टन कोयला जिसकी कीमत करीब 22 हजार रूपये है एकत्रित पाया गया. लेकिन पुलिस को मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला. पुलिस ने उक्त कोयला को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखाया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जयवेंद्र सिंह, आरक्षक कृष्णानंद यादव, भागेन्द्र सिंह, हरिमोहन पाल, कृष्णकुमार एवं गुलाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Comments 1