जम्मू-कश्मीर, 3 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बजट सेशन के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया। अब्दुल्ला ने उनके कामकाज को लेकर उनकी तारीफ की।
विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कश्मीरी पंडितों को वापस लाने के बारे में बहुत कुछ कहा गया है। लेकिन अगर इसे हकीकत बनाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया, तो वह डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान उठाया गया। उस समय, हमारी गठबंधन सरकार के तहत, हमने उनके लिए नौकरी में आरक्षण लागू किया और उन्हें कश्मीर लौटने और यहां फिर से बसने के लिए प्रोत्साहित किया।
विधानसभा की कार्यवाही पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज एलजी मनोज सिन्हा ने विधानसभा में अभिभाषण दिया। 4 मार्च (मंगलवार) को एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के हित में जो भी मुद्दे हैं उन्हें विधायकों के द्वारा उठाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा में जो भी मुद्दे होंगे, उठाए जाएंगे। इसके अलावा पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा तो पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है, उम्मीद करते हैं कि वह वादा पूरा करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब जम्मू-कश्मीर में हालात ठीक होंगे तो पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। मैं कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में हालत ठीक है, विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं। उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी की ओर से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने अभिभाषण दिया। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने व कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा उन्होंने पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने की बात भी की। सदन में एलजी मनोज सिन्हा के आगमन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, स्पीकर अब्दुल रहीम के साथ ही साथ पक्ष और विपक्ष के विधायक मौजूद थे।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी