चंडीगढ़, 1 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को पंचकूला में पंचायत प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार लगातार लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है।
पूर्व सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार डंडों और गोलियों के बल पर नहीं चल सकती, जनता से संवाद और उसका सहयोग जरूरी है। इस सरकार ने पहले किसानों पर, फिर जवानों पर, फिर कर्मचारियों पर और अब पंचों और सरपंचों पर लाठीचार्ज किया।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट के बल पर इन अत्याचारों का बदला लेगी।
जींद कस्बे में मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक और राज्य का हर वर्ग भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है।
उन्होंने कहा, हर महीने किसी न किसी तबके पर लाठीचार्ज की खबरें आती रहती हैं। इससे साफ है कि जनता का इस सरकार से मोहभंग हो गया है और यह सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास जीतने के लिए सरकारों को जनता से किए वादे पूरे करने होंगे। आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरकार ने घोषणापत्र में लिखे हर एक वादे को पूरा किया लेकिन भाजपा-जजपा ने चुनाव के दौरान किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया।
हुड्डा ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। दूसरे राज्यों के लोगों को राज्य की नौकरी देने के लिए लगातार नियम बदले जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम