पटना, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मोकामा में हुई गोलीबारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पूर्व विधायक अनंत सिंह के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने कानून का पालन किया और एक जनप्रतिनिधि होने के धर्म को निभाया है।
मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अनंत सिंह ने कानून का पालन किया है। अगर कोई गोली चलाएगा तो सेल्फ डिफेंस में कदम उठाना पड़ता है। कानून का पालन करके जेल गए, अब जो न्यायिक प्रणाली में फैसला होगा, उसका अनुपालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कई मौकों पर जनप्रतिनिधि से लोग बार-बार आग्रह करते हैं। इस कारण जनता के दबाव में जनप्रतिनिधि को क्षेत्र में पहुंचना पड़ता है। किसी के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा, तो सेल्फ डिफेंस में कदम उठाना पड़ता है। अनंत सिंह तो अपने क्षेत्र के लोगों, जनता की सुरक्षा में गए थे और कानून का भी पालन किया।
विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि अनंत सिंह ने तो कानून का पालन किया। लेकिन, राजद के शासन में तो सरकार पोषित किस तरह से अपराध हुआ करते थे, किस तरह से हत्या हुआ करती थी, किस तरह से आपराधिक घटनाएं हुआ करती थी, किस तरह से रंगदारी मांगी जाती थी, किस तरह से किडनैपिंग होती थी, सबको पता है।
उन्होंने कहा कि अनंत सिंह ने कानून का पालन किया है और जनप्रतिनिधि की मर्यादा का भी पालन किया है। इसमें कौन बुरी बात है।
बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी। इसके बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल अनंत सिंह जेल में हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम