रायपुर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कहा कि हमने इस मामले को लेकर सवाल खड़ा किया था, लेकिन इस पर न ही विधानसभा में कोई जवाब आया न ही प्रेस के माध्यम से कोई बयान जारी किया गया।
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को बताना चाहिए चाहिए कि बिजली की दरें महंगी क्यों है। उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए। वर्तमान में 200 उद्योग बंद हो गए, लोगों का रोजगार छीन लिया गया। उसके बारे में यह लोग कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। ये लोग सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनका राष्ट्र प्रेम सिर्फ दिखावा है। आजादी की लड़ाई में इनकी कोई भूमिका नहीं थी। आरएसएस कार्यालय में 52 सालों तक तिरंगा कभी नहीं फहराया गया। यह अब तिरंगे की बात करते हैं। संविधान जब लागू हुआ, तो यह लोग संविधान जलाने और विरोध करने का काम किया था। अंबेडकर सहित महात्मा गांधी की तस्वीर रावण के सिर में लगाकर उनका वध कर रहे थे।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी
रायपुर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में दर्ज एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर कहा कि हमने इस मामले को लेकर सवाल खड़ा किया था, लेकिन इस पर न ही विधानसभा में कोई जवाब आया न ही प्रेस के माध्यम से कोई बयान जारी किया गया।
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को बताना चाहिए चाहिए कि बिजली की दरें महंगी क्यों है। उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए। वर्तमान में 200 उद्योग बंद हो गए, लोगों का रोजगार छीन लिया गया। उसके बारे में यह लोग कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। ये लोग सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनका राष्ट्र प्रेम सिर्फ दिखावा है। आजादी की लड़ाई में इनकी कोई भूमिका नहीं थी। आरएसएस कार्यालय में 52 सालों तक तिरंगा कभी नहीं फहराया गया। यह अब तिरंगे की बात करते हैं। संविधान जब लागू हुआ, तो यह लोग संविधान जलाने और विरोध करने का काम किया था। अंबेडकर सहित महात्मा गांधी की तस्वीर रावण के सिर में लगाकर उनका वध कर रहे थे।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी