बीजिंग, 17 जून (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग से श्योंगआन नए क्षेत्र जाने वाले राजमार्ग पर पेइचिंग-श्योंगआन पुल को 17 जून को पूरी तरह आपस में जोड़ दिया गया। इससे जाहिर है कि पुल के मुख्य भाग का निर्माण पूरा हो चुका है।
पेइचिंग शहर, थ्येनचिन शहर और हपेई प्रांत के समग्र विकास की रणनीति में महत्वपूर्ण परियोजना होने के नाते पेइचिंग-श्योंगआन राजमार्ग पेइचिंग और श्योंगआन नए क्षेत्र को जोड़ने वाला सबसे सुविधाजनक रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर है।
बताया जाता है कि पेइचिंग-श्योंगआन पुल की कुल लंबाई 1.62 किमी है और मुख्य गर्डर की चौड़ाई 48 मीटर है। इसके निर्माण में 22 हजार टन स्टील का प्रयोग किया गया है।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके