शहडोल, देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सोमवार को पेट्रोल एक व्यक्ति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की जबकि उसकी पत्नी बीच बचाव कर उसे ऐसा करने से रोकते रही. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक कहा सुनी भी हुई. बाद में यह व्यक्ति जमीन पर लोटने लगा और खैरहा पुलिस को उसने जमकर अपशब्द भी कहे.
यह व्यक्ति जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि खैरहा पुलिस उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रही है, इसलिए वह पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वह काफी देर तक हो हल्ला करता रहा लेकिन इस उसकी किसी भी पुलिस अधिकारी से भेंट नहीं हो सकी.
वहीं दूसरी ओर इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं पर डीज़ल डालने की घटना प्रकाश में आई है. मामले की जांच-पड़ताल में पाया गया कि जिसके द्वारा उक्त घटना कारित की गई है उस युवक का नाम गोलू ढीमर पिता सुरेश ढीमर निवासी ग्राम छिरहटी थाना खैरहा है.
थाना खैरहा के धारा 296, 132, 121(1), 307, 351 (2), 3(5), 112(2) 49 में उक्त युवक के पिता सुरेश ढीमर एवं भाई सोम प्रकाश ढीमर आरोपी है. इस प्रकरण में पिता सुरेश ढीमर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि भाई सोम प्रकाश वर्मन अभी फरार है. सोम प्रकाश ढीमर थाना खैरहा का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध 6 अपराध पंजीबद्ध हैं एवं जिसका जिला बदर प्रकरण जिला दण्डाधिकारी जिला शहडोल न्यायालय में विचाराधीन है.
इसी प्रकार सुरेश ढीमर के विरूद्ध थाना खैरहा में 3 आपराधिक मामले दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया है कि आज की घटना कारित करने वाले युवक के विरूद्ध भी थाना खैरहा में आपराधिक मामला दर्ज है. थाना खैरहा में दर्ज उक्त प्रकरण में भाई सोम प्रकाश की गिरफतारी को रोकने हेतु पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने की नियत से एवं पिता की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर उक्त घटना कारित की गई है.