काठमांडू, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को पेट में दर्द की शिकायत के बाद काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पौडेल को शनिवार को महाराजपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पोस्ट ने राष्ट्रपति के प्रधान सलाहकार सुरेश चालीसे के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति ने अपने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी।
अस्पताल के अधिकारी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
–आईएएनएस
एसकेपी