पेशावर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पेशावर के गढ़ी अता मोहम्मद इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने सिख दुकानदार की हत्या कर दी, पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दयाल सिंह (35) पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सदर मलिक हबीब ने डॉन को बताया, हमलावर ने सिंह की दुकान के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और पिस्टल से दो गोलियां चलाईं। सिंह के सिर और सीने में गोलियां लगीं।
हबीब ने कहा कि मृतक मूल रूप से खैबर जिले की तिराह घाटी का रहने वाला था, लेकिन वह पेशावर के मोहल्ला जोगन शाह में रह रहा था। शहर पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एसएसपी (ऑपरेशंस) हारून-उर-रशीद ने सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
15 मई, 2022 को, प्रांतीय राजधानी के बाहरी इलाके में सरबंद पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा दो सिख समुदाय के सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डॉन की खबर के मुताबिक, पीड़ित रंजीत सिंह (38) और गुलजीत सिंह (42) बट्टाथल बाजार में मसालों की दुकान के मालिक थे।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम