सतना, देशबन्धु। कोठी थाना पुलिस ने पैकारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 56 लीटर शराब जब्त की है। एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज ने अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम अंतर्गत यह कार्यवाही की है।
मुखबिर की सूचना पर कोठी उदयसागर रोड किनारे पुलिया के पास दशरथ प्रसाद चौधरी पिता रामलाल चौधरी (36)को पकड़कर इसके कब्जे से 282 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 32 पाव देशी मलासा कुल 56 लीटर शराब जब्त की गई। कार्रवाही के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाही में एएसआई अश्वनीधर द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, अरुण कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, नाथूराम अहिरवार, महेश बंशल, सुधीश अग्निहोत्री, आशीष दुबे, आरक्षक रिंकू जाटव, मानवेन्द्र सिंह, प्रतिमा सिंह की अहम भूमिका रही।