मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘पोलिमेरा’ के मेकर्स ने बुधवार को तीसरे पार्ट की घोषणा की, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर वामसी नंदीपति प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करेंगे और इसका डायरेक्शन अनिल विश्वनाथ करेंगे।
बता दें कि नंदीपति इससे पहले ‘कंटारा’, ‘2018’ और ‘पोलिमेरा 2’ जैसी कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़े रहे हैं।
मेकर्स ने अपडेट देते हुए बताया कि ‘पोलिमेरा 3’ की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है और प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
‘पोलिमेरा 3’ का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, प्रोड्यूसर वामसी नंदीपति ने कहा, “हम अनिल विश्वनाथ के डायरेक्शन में ‘पोलिमेरा 3’ की घोषणा करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि डायरेक्टर अनिल ने मुझे पार्ट 3 के लिए प्रोड्यूसर के रूप में चुना।”
उन्होंने कहा, “‘पोलिमेरा 2’ के सफल डिस्ट्रीब्यूशन के बाद मैं इस फ्रेंचाइजी से जुड़कर बहुत खुश हूं। मेरा मानना है कि ‘पोलिमेरा 3’ के साथ हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।”
डायरेक्टर अनिल विश्वनाथ ने ट्विस्ट एंड टर्न से भरा स्क्रीनप्ले तैयार किया है।
‘पोलिमेरा 3’ में सत्यम राजेश, बालादित्य, कामाक्षी भास्करला, गेटअप श्रीनू, राकेन्दु मौली और कई अन्य कलाकार हैं।
फिल्म का निर्माण वामसी नंदीपति एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा।
‘पोलिमेरा 1’ के प्रोड्यूसर भोगेंद्र गुप्ता ‘पोलिमेरा 3’ के को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ रहे हैं।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी