वारसॉ, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पोलैंड में 15 अक्टूबर को संसदीय चुनाव होंगे, राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने ये घोषणा की है।
डूडा ने ‘एक्स’ पर लिखा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, “सेजम और सीनेट के चुनावों की प्रस्तावित तारीख के बारे में राष्ट्रीय चुनाव आयोग की हाल ही में प्राप्त सकारात्मक राय के बाद मैंने 15 अक्टूबर, 2023 को इन चुनावों का आदेश दिया है। पोलैंड का भविष्य हम में से प्रत्येक का एक मसला है! आप अपने अधिकारों का प्रयोग करें!”
सेजम और सीनेट क्रमशः पोलिश संसद के निचले और ऊपरी सदन हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के चुनावों में चार साल के कार्यकाल के लिए 460 सांसदों और 100 सीनेटरों को चुना जायेगा।
–आईएएनएस
एसकेपी