पूर्णिया, 9 मार्च (आईएएनएस)। जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि वे सीमांचल की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे। पूर्णिया के मतदाता आगामी चुनाव में नेता नहीं बेटा चुनेंगे।
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित ‘प्रणाम पूर्णिया महारैली’ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर सभी पार्टियां विकास की बात करती हैं तो फिर देश का यह इलाका सबसे पिछड़ा क्यों बना हुआ है। कोसी, सीमांचल और पूर्णिया उपेक्षित क्यों है?
पप्पू यादव ने रैली में सात संकल्प भी लिए। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार से है। आज भी सीमांचल के युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है। प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कोई नई नहीं है, लेकिन अब तक नहीं मिल सका।
उन्होंने बिहार में औद्योगिक पिछड़ेपन के लिए भी सरकारों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने रैली में आए सभी लोगों का आभार जताया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम