मुजफ्फरपुर, 2 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बिहार के मुजफ्फरपुर की वीणा देवी के जीवन को बदलने का काम किया है। इस योजना ने वीणा देवी को न केवल धुएं से छुटकारा दिलाया है बल्कि उन्हें सशक्त करने का भी काम किया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर स्थित बहलखाना में रहने वालीं वीणा देवी दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और चल नहीं सकती हैं। पहले वीणा के घर में खाना चूल्हे पर बनता था और इस वजह से उन्हें दिक्कत उठानी पड़ती थी। हालात यह थे कि दोनों पैरों से दिव्यांग होने की वजह से उन्हें अपने लिए लकड़ी का इंतजाम करने में काफी परेशानी होनी थी।
गरीब परिवार से आने वालीं वीणा देवी को सात साल पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में पता चला। इसके बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया और उन्हें धुएं से भी छुटकारा मिल पाया।
वीणा देवी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ करीब छह-सात साल पहले मिला था। मैं दोनों पैरों से दिव्यांग हूं और आंखों से भी कम दिखाई देता है। इस योजना का लाभ मिलने से मुझे काफी राहत मिली है और मैं पीएम मोदी को इस योजना के लिए आभार जताती हूं। साथ ही यह भी अपील करती हूं कि हमारे पास मकान नहीं है और प्रधानमंत्री इसमें भी हमारी मदद करें।”
वीणा देवी की बेटी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सात साल पहले हम चूल्हे पर खाना बनाते थे, जिस वजह से बीमारी का खतरा काफी सताता था। अब हमारे परिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है, जिसके मिलने से हम काफी खुश हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिला है, जिसमें राशन और दिव्यांग राशि शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताती हूं, जिनकी वजह से हम जैसे गरीब लोगों को लाभ मिल पा रहा है।”
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को खाना बनाने के लिए स्वच्छ और सस्ता ईंधन प्रदान करना है। इसके लिए आवेदक (केवल महिला) की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
–आईएएनएस
एफएम/एएस