रायपुर, 6 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। वह राज्य को कई हजार करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही भाजपा की रैली को भी संबोधित करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां से लगभग 7600 करोड़ की 10 पर योजनाओं की सौगात राज्य को देने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। इस सरकारी कार्यक्रम के बाद भाजपा की जनसभा होगी।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा राज्य को सौगात दिए जाने के बाद भाजपा की एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इस जनसभा में हिस्सा लेने के राज्य के लिए अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता गुरुवार की रात को ही पहुंचने लगे हैं। साइंस कॉलेज के मैदान में विजय संकल्प रैली हो रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा हर प्रकार की तैयारियों में जुट गई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मोदी की बड़ी आमसभा होने जा रही है । भाजपा का अनुमान है कि दो लाख लोगों के आमसभा में पहुंचेंगे।
भाजपा नेताओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर, निमंत्रण पत्र के माध्यम से और शहर की सड़कों और गलियों में प्रचार गाडियां घुमा कर प्रचार किया गया। इसी कड़ी में रायपुर शहर में एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक में सवार होकर शहर भर के मुख्य मार्गों से गुजरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पूर्व शहर में आमसभा हेतु माहौल तैयार किया गया।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके