भोपाल, 21 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे है। इस प्रवास के दौरान एक तरफ जहां आयोजनों की तैयारी जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर शासन ने उनकी अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय किए हैं।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के 27 जून के प्रस्तावित मध्यप्रदेश आगमन पर अगवानी और विदाई के लिये राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के तीन सदस्यों को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री 27 जून के राज्य के प्रवास पर आ रहे हैं, इस दौरान भोपाल में जहां वे मोती लाल नेहरु स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वहीं रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एकेजे