पन्ना, 25 अक्टूबर, 2024. उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को पवई के अल्प प्रवास के दौरान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पवई में विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रहलाद सिंह लोधी सहित बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ. राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा भी उपस्थित रहे.
प्रभारी मंत्री श्री परमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी विभिन्न निर्माण कार्यों व कानून व्यवस्था सहित शासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में आवश्यक निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर छात्रावास का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए.
प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी से शैक्षणिक गतिविधियों के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली. साथ ही पॉलीटेक्निक में विद्यार्थियों को प्रदत्त सुविधाओं तथा उपलब्ध संकाय एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपलब्धता के बारे में पूछा. छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री द्वारा शैक्षणिक कक्ष, प्रयोगशाला और कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया गया.